भिवंडी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन मार्ग पर स्थित खाडी पर नया पुल तथा सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर भिवंडी से भाजपा सांसद कपिल पाटील के नेतृत्व में भिवंडी नगरसेवकों जनप्रतिनिधीयों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा गया। मुंबईअहमदाबाद बुलेट ट्रेन मार्ग पर स्थित खाडी पर नया पुल तथा सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर भाजपा सांसद कपिल पाटील, नगरसेवक सुमित पाटील, मदनबुवा नाईक, बालाराम चौधरी, श्याम अग्रवाल, महेंद्र गायकवाड, प्रकाश टावरे, यशवंत टावरे, हनुमान चौधरी, राजेश पाटील, राजू गाजेंगी समेत जन प्रतिनिधीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में जाकर मुलाकात की। इस दौरान भिवंडी शहर के विकास के संदर्भ में भी चर्चा की गई। भाजपा सांसद पाटील ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के ठाणे महानगर पालिका की सीमा के अंतर्गत आने वाले म्हातार्डी परिसर में रेलवे स्टेशन बनाया जाना है। भिवंडी शहर से म्हाताडौं तक सडक मार्ग से जाने के लिए २५ किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पडता है। अगर खाडी पर ब्रिज बनाकर उसे सर्विस रोड से जोड़ दिया जाए तो इस स्टेशन की दूरी पावरलूम उद्योग नगरी भिवंडी से मात्र ५ से किलोमीटर की रह जाएगी। इससे भिवंडी शहर के नागरिकों और व्यापारियों को म्हाताडी स्टेशन पहुंचने में भी आसानी होगी। भिवंडी शहर के नागरिक व व्यापारी भी भविष्य में बुलेट ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे।
बुलेट ट्रेन मार्ग प्रोजेक्ट, खाडी पर पूल और सर्विस रोड बनाए सरकार